आज दिनांक 18 april 2024 को पाटलिपुत्र स्थित 93 नंबर दीघा घाट पर सनातनी गंगा फाऊंडेशन, आईडीपीएस एवं गंगोत्री धाम द्वारा आयोजित गंगोत्सों में पूरे क्षत्रिय समाज के द्वारा पाप नाशनि, मोक्षदायिनी भगवती मां गंगा की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती की गई। इस विश्व प्रसिद्ध आरती में बहुत ज्यादा संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और समाज द्वारा मां गंगा की धारा को अविरल एवं स्वच्छ बनाने का शपथ भी ली गई। इस 11 दिवसीय गंगोत्सव में प्रतिदिन समाज के अलग अलग वर्गों द्वारा आरती कराई जाती है और पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य है विश्व को इस बात से अवगत कराया जाए कि सनातनी संस्कृति सदैव विश्व कल्याणकारी कार्यों में विश्व के दुसरे सभ्यताओं से हमेशा से अग्रणी रहकर विश्व को विश्व गुरु के रूप में मार्ग दर्शन करता रहा है। इस गंगोत्री एवं मां गंगा की महा आरती का मुख्य उद्देश्य है कि भविष्य में मां गंगा का गंगा धाम बने और साथ ही साथ बिहार प्रदेश में नदियों पर आधारित गंगोत्सव के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कराया जाए।
पिछले वर्ष गंगा उत्सव 2023 में पांच देशों के कलाकारों को बुलाया गया था इसमें रशियन कलाकार प्रमुख थे और आने वाले वर्षों में यह गंगोत्सव विश्व पटल पर एक ऐसे उत्सव के रूप में विश्व विख्यात बन जाएगा और इस उत्सव में बाहर के देशों कि भी भागीदारी रहेगी जिसमें से कला संस्कृति, खेल-कूद एवं हस्त कला उद्योगों की प्रमुखता रहेगी। आज के कार्यक्रम में उपस्थित होने वाली मुख्य मेहमानों में आरएसएस से श्री देवेंद्र सिंह देवेंद्र सिंह, एवं अन्य आरएसएस प्रचारक के साथ साथ,श्री बख्शी जी (कला एवं संस्कृति कार्यक्रम की टीम) , संजय वर्मा व जय वर्मा ( हास्य कलाकार), सनातनी गंगा फाउंडेशन से कैप्टन प्रवीण कुमार व श्रीमति लीला सिन्हा जी फाउंडर व प्रेसिडेंट), शिशिर साहू (संयोजक ), श्री हरीश सेमवाल जी (धार्मिक कार्यक्रम अध्यक्ष), बी.एस.तिवारी,प्रियांशु पांडे (राष्ट्रीय समन्वयक), अमरेश पांडे(संयोजक), निर्भय सिंह (मेला संयोजक),विवेक तिवारी ( स्टेट कोऑर्डिनेटर), श्री बी. पी सिन्हा (idpts फाउंडर)l
0 Comments