कुमार सानू ने किया गीतकार राही के काव्य संग्रह का लोकार्पण


अलीगढ़ जाने माने साहित्यकार गीतकार डॉ॰ अवनीश राही के बहुचर्चित काव्य संग्रह "राही की कालजयी रचनाएँ" "कलम की वेदना" का विमोचन प्रख्यात पार्श्व गायक कुमार सानू ने अपने मुंबई अंधेरी स्थित "सना स्टूडियो" में किया। उल्लेखनीय है कि डॉ. राही की कालजयी रचनाएँ शीर्षक स्वयं महाकवि पद्म भूषण डॉ. गोपाल दास नीरज ने दिया और इस काव्य संग्रह की प्रस्तावना भी उन्होंने ही लिखी जो उनकी अन्तिम प्रस्तावना रही। इस अवसर पर मेलोडी किंग कुमार सानू ने कहा कि गीतकार डॉ॰ अवनीश राही का काव्य संग्रह राही की कालजयी रचनाएँ "कलम की वेदना" सामाजिक विषमताओं, विसंगतियों, व्यवस्था एवं विद्रोह का बिगुल फ़ूकती है। निश्चित ही यह काव्य संग्रह है सहित्य-जगत में मील का पत्थर साबित होगा। 

इस विमोचन के अवसर पर मुंबई के म्यूजिक डायरेक्टर दामोदर राव, अभिनेता धनंजय सिंह उर्फ धरम जी, कॉरियोग्राफर कल्याणजी जाना,म्यूजिक अरिन्जर सोनू राव सिंगर हिमांशु सिंह,अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments