दिनकर जन्मोत्सव के पूर्व संध्या पर भव्य कार्यक्रम पटना के जगजीवन शोध संस्थान में कल शाम 4 बजे से 10 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया


जिसमें बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और झारखंड के पूर्व चीफ जस्टिस रवि रंजन sir और बिहार के अधिकतर विश्विद्यालय के VC और रजिस्टार सरीक हुए ,बहुत सुंदर कार्यक्रम का आयोजन हमसब ने तैयारी किया था और सफल भी रहा ,भारत का अलग अलग कोने से कवि भी पहुँचे उनका भी मंचन हुआ.

मुख्य आयोजक सतीश शर्मा केशव सिंह और अविनाश कुमार की मौजूदगी में सारा कार्यक्रम कराया गया ।

Post a Comment

0 Comments