बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार ने आज बुधवार, 09 अक्टूबर 2024 को बीएसएनएल कम्युनिटी हॉल, किदवईपुरी, पटना में बीएसएनएल बिहार के अधिकारीयों व कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए "डांडिया नाइट सह पारिवारिक मिलन समारोह" आयोजित किया गया।


इस समारोह का उदघाटन मुख्य महाप्रबंधक, बीएसएनएल बिहार दूरसंचार परिमंडल और बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के मुख्य संरक्षक श्री रविन्द्र कुमार चौधरी ने धर्मपत्नी के साथ पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया। इस प्रतिष्ठित अवसर पर बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अम्बष्ट ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया और नवरात्रि की शुभकामाएं दी। बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के सचिव श्री नील मणि रंगेश ने कहा कि नवरात्रि का त्योहार आपसी भेदभाव मिटाकर खुशियाँ मानाने का पर्व है और यह समोराह बीएसएनएल बिहार के अधिकारीयों व कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को पारिवारिक मिलन और मनोरंजन के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण समय व्यतीत करने का एक बेहतर अवसर प्रदान करता है ।

इस कार्यक्रम में बीएसएनएल बिहार दूरसंचार परिमंडल के कई वरिष्ठ अधिकारी जैसे प्रधान महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ मुख्य अभियंता, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार और बिहार दूरसंचार परिमंडल के 150 से अधिक अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के साथ भाग लिया। कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू हुआ और 400 से अधिक लोगों ने अपने परिवार के सदस्यों, मित्रों और सहकर्मियों के साथ डांडिया रास का आनंद लिया । इस डांडिया नाईट में आर जे श्वेता सुरभि ने बहुत ही शानदार तरीके से कार्यक्रम का संचालन किया। इस समारोह में जब "नगाड़ा संग ढोल ...." गाना बजा तो वहां मौजूद सभी के कदम अपने आप थिरकने लगे। बच्चों और महिलाओं में विशेष उत्साह, उमंग और जोश देखते बन रहा था और DJ फ्लोर पर उन्होंने खूब मस्ती की। "ढोलीडा...", "उडी उडी जाए...", "ढोली तारो ढोल बाजे ...". "झूमे रे गोरी..." आदि डांडिया के गीतों ने लोगों को खूब झुमाया ।

इस कार्यक्रम में बेहतर पोशाक के लिए पुरस्कार, बेहतरीन डांस के लिए पुरस्कार डांडिया किड्स, डांडिया क्वीन, डांडिया किंग बच्चें, महिला एवम पुरुष वर्ग में दिया गया और इसके साथ ही बेस्ट कपल डांस का भी पुरस्कार दिया गया। डांडिया नाइट में भाग लेनेवाले सभी बीएसएनएल अधिकारियो को एंट्री कूपन दिया गया था जिससे लकी ड्रॉ के जरिए तीन बहुत आकर्षक उपहार दिए गए। कार्यक्रम में डांस, मस्ती, मनोरंजन के साथ उत्कृष्ट एवम स्वादिष्ट व्यंजनों का भी इंतजाम किया गया।

बीएसएनएल ऑफिसर्स क्लब, बिहार के अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अम्बष्ट, सचिव श्री नील मणि रंगेश, उपाध्यक्ष श्री रतिश कुमार, कोषाध्यक्ष श्री प्रमोद कुमार, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्री उदय शंकर, संयुक्त सचिवे श्री गजेन्द्र कुमार, सक्रिय सदस्य श्री अमित कुमार, श्री अमित रंजन, श्री अमित कुमार, श्री अनिल कुमार सिंह, श्री अमरनाथ वर्मा, श्री प्रदीप झा, श्री धनञ्जय कुमार, श्री शैलेन्द्र आनंद आदि की इस कार्यक्रम को सफल बनाने अहम भूमिका रही ।

Post a Comment

0 Comments