अमन गाँधी फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा दिल्ली में आयोजित मिस भारत -2024 प्रतियोगिता में हरियाणा की मिस प्रिया दुग्गल ने मिस भारत हरियाणा -2024 स्टेट विनर का ख़िताब अपने नाम किया, मिस भारत -2024 की नेशनल विनर कुल्लू की शायना ठाकुर ने जीता हैँ
प्रिया दुग्गल है भड़ताणा गाँव, जिला जींद हरियाणा से हैँ और वह राजनीति विज्ञान में एम.ए. फाइनल ईयर में पढ़ती हैँ साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रही हैँ,
मिस प्रिया दुग्गल के शौक हैं ड्राइंग, टीचिंग, सिंगिंग, आध्यात्मिक चीजों के बारे में जानना आदि
प्रिया ग्राम के बच्चों को पढ़ाने का कार्य कर रही हैँ जिससे ग्राम के बच्चों का भविष्य बेहतर बने!
मिस भारत हरियाणा की स्टेट विनर का खिताब जितने पर प्रिया बहुत खुश हैँ और वह अमन गांधी सर और उनकी पूरी टीम का शुक्रिया अदा करती हैँ तथा अपनी सफलता का श्रेय अपने दोस्तों को देती हैँ जिन्होंने उन्हें प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ दिया!
0 Comments